National Service Scheme (NSS)

NSS Chairman
Dinesh Singh Thakur, State level Champion
Clothes Distribution at Bilkhirwa Village
Clothes Distribution at Bilkhirwa Village on 10 November 2017 with Dr. Shailesh Gupta Principal, HCET and Dr. Neelesh Pandey, Programme Officer with Volunteers of NSS Hitkarini Engineering college NSS Unit.i
Blood Donation Camp
Blood donation camp at Hitkarini Engineering college on 12 October 2017. 68 units of blood donate by NSS students of Hitkarini Engineering college and Hitkarini Dental College.
State level N.S.S Camp
Seven days National N.S.S. Camp, organized by M.P.Govt. from 12/03/2015 to 18/03/2015 in Maihar. 02 students of our college participated.
Tree plantation at Hitkarini University Kakartala by Prof. Yogesh Uprit Chairman HCET and Dr.S.P Gautam (chairman pollution control board), Dr. Rinku Kathuria , Shri Satish Raka ,Shri Dinesh Thakur along with all the Hod's and faculties of HCET.

मतदान, हर मतदाता का नैतिक कर्तव्य हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जबलपुर। किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार चलाने के लिए निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह लोकतंत्र का एक महापर्व होता है। प्रत्येक मतदाता के लिए मतदान करना नैतिक कर्तव्य और मतदान के लिए दूसरों को प्रेरित करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उक्त बांतें हितकारिणी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला समन्वयक प्रमोद श्रीवास्तव ने कहीं। डॉ रश्मि सिंह ने कहा कि मतदान, महादान जैसा होता है। देश के समृद्व विकास के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। आयोजक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रिंकू कथूरिया ने कहा कि देश की आबादी का आधा से अधिक हिस्सा युवाओं का है। ऐसे में लोकतंत्र की सफलता के लिए जरूरी है कि प्रत्येक युवा अपने मतदान की कीमत समझते हुए वोट डाले। इस दौरान छात्रों को मतदान प्रक्रिया और ईवीएम मशीन का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। सभी ने मतदान करने और मतदाताओं को मतदान कराने की शपथ भी ली। क्रीड़ा अधिकारी और कार्यक्रम संयोजक दिनेश सिंह ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आगामी दिनों में महाविद्यालय में पोस्टर, बैनर मेकिंग, स्लोगन, गायन एवं टिकटॉक वीडियो के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में 100 से अधिक एनसीसी और एनएसएस कैडिट उपस्थित रहे। इस दौरान वित्त नियंत्रक सतीश रांका, डॉ नुपुर देशमुख, डॉ एसके श्रीवास्तव, माया शुक्ला, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश मिश्रा, शैब्या पाराशर, एनसीसी अधिकारी अर्चना पटेल सहित महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, स्टुडेंट्स और कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी दिनेश सिंह ठाकुर ने किया।

University level N.S.S Camp

Seven days N.S.S. Camp, organized by M.P.Govt.R.D.V.V., Jabalpur from 29th March 2015 to 04th April 2015 in Mandla. 06 students of our college participated.

One Day NSS Camp

One Day NSS Camp was organized on the occasion of NSS Day .i.e., 24th Sept 2014 at Ramnagara village, Tilwara, Jabalpur. The camp was organized in collaboration with Hitkarini Dental College & Hospital, in which free dental check up for villagers was done. The volunteers surveyed the village going door-to-door and collected data of amenities required for the villagers.



Seven Days N.S.S Camp

NSS unit of HCET organized seven days NSS Camp from 18/04/2015 to 23/04/2015 at Village Ramnagara, Tilwara, Jabalpur. Twenty five students of HCET and twenty five from HDCH successfully participated in this camp. In these seven days camp number of fruitful activities were performed .The camp started its activities on the first day of this camp on 18.4.2015 with public relation, campus cleanliness and plantation. The second day, 19.4.2015 information concerning the various schemes for women and child health were supplied. The Third Day, 20.4.2015 Dental camp sponsored by Hitkarini Dental College, Jabalpur was organized for the benefit of villagers. On the Fourth Day, i.e., 21.4.2015 information regarding water conservation, cleanliness and environmental awareness, traffic, rally was taken out through the village spreading awareness about the illness of alcoholism & drugs. On the Fifth Day, i.e., 22.4.2015 Modern farming techniques and agribusiness related knowledge was given to the villagers, certificate distribution and a cultural function for closing ceremony. On the Last Day, i.e., 23.3.2014, Clothing distribution and other social work were performed.



8/02/2014 to 13/02/2014 at Rani Durgawati Samadhi, Jabalpur (M.P)

Seven days National N.S.S. Camp organized by M.P.Govt. R.D.V.V. Jabalpur from 8/02/2014 to 13/02/2014 at Rani Durgawati Samadhi, Jabalpur. 5 students of our college peticipated.

NSS Activities 2021

हितकारिणी सभा विद्या परिषद के संयोजन में हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयन्ति के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आज दिनांक 12जनवरी 2021 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रा दु वी वी की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अशोक मराठे जी और अध्यक्षता हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष प्रो वाय सी उपरीत जी ने की।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रिंकू कथूरिया जी,डायरेक्टर प्रो सुधीर भट्ट जी, वित्त नियंत्रक सतीश राका जी,समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष प्राध्यापक गण और कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत के स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया साथ ही शंखनाद के साथ कार्यक्रम का आगाज योग फेडरेशन के खिलाड़ियों द्वारा किया गया ततपश्चात जंहा एक ओर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार किया वंही दूसरी ओर हितकारिणी सभा से सम्बंधित सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने ऑन लाइन जुड़कर अपने घर और स्कूलों में जाकर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।कार्यकम का संचालनहितकारिणी इंजी कॉलेज की NSS इकाई के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ठाकुर ने किया।इस कार्यक्रम में रुक्मणी राव, आशीष रैकवार, रचना जैन,अरुणा शुक्ला ,ममता पांडे,का सहयोग रहा।

अत्यंत हर्ष का विषय है खेल एवम आयुष मन्त्रालय से मान्यता प्राप्त नेशनल योगासना स्पोर्ट्स एसोशिएशन के प्रदेश इकाई का गठनकिया गया जिसमें हितकारिणी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग &टेक्नोलोजी के खेल अधिकारी दिनेश सिंह ठाकुर को मध्यप्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोशिएशन का स्टेट सचिव बनाया गया । यह हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है ।उनकी इस उपलब्धि पर हितकारिणी इंजीनियरिंग परिवार बधाई प्रेषित करता है।

Best NSS Volunteer Award - Mr.Divakarraj, final year B.Tech, Information Technology for the Year 2013 – 2014

Mr.M.Vignesh final year B.E Computer Science Engineering. for the Year 2014 – 2015